कोरबा (BCC NEWS 24): वासन चाल कोरबा निवासी स्व. श्री बजरंग प्रसाद मोदी (बंटू मोदी) के मेधावी सुपुत्र आदित्य मोदी ने प्रथम प्रयास में ही फाउंडेशन, इंटरमीडियट और अब फाइनल में 600 में से 424 अंक के साथ पूरे देश में 41वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है और अपने पिता का नाम रोशन किया है। गौरतलब रहे कि पिता के स्वर्गवास के बाद आदित्य मोदी ने कठिन परिस्थितियों में अपनी माता श्रीमती लक्ष्मी मोदी और बड़ी बहन आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर मुस्कान मोदी के साथ घर में ही रहकर सीए की तैयारियों के लिए कठिन परिश्रम किया और पिता के आशीर्वाद से उन्हें इसमें सफलता मिल ही गई।
उनकी सफलता पर उनके परिजनों समेत कई शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्वजल भविष्य की कामना की है। उन्होंंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों और गुरूजनों को दिया है। आदित्य मोदी द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 41 वां स्थान हासिल करने से मोदी परिवार में हर्ष व्याप्त है। आदित्य की सफलता पर उनकी बुआ श्रीमती ज्योति अग्रवाल रायपुर सहित मोदी परिवार ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
(Bureau Chief, Korba)