Saturday, July 12, 2025

KORBA: पॉम मॉल के वन नाइट क्लब के बाहर विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ी, कार में तोड़फोड़, नशे में धुत युवती ने पुलिस से की बहस

KORBA: कोरबा के टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में संचालित वन नाइट क्लब के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की। पहले पक्ष में एक युवती थी और उसके साथ एक लड़का था, जिसे वह अपना पति बता रही थी। दूसरे पक्ष में कार में 2 भाई थे।

मामला सीएसईबी चौकी छाना क्षेत्र का है। घटना रात 10 बजे की है। पब से निकलने के बाद चारों नशे में थे। स्कूटी सवार युवक-युवती ने खूब गाली गलौज किया और युवती ने पुलिस से भी बहस की। पुलिस कह रही है कि FIR के बाद कार्रवाई होगी। वहीं, दूसरे पक्ष के एक शख्स ने बीयर की बोतल से मारने का आरोप लगाया है।

युवक-युवती स्कूटी में थे।

युवक-युवती स्कूटी में थे।

दूसरे पक्ष के शख्स ने कांच की बोतल से मारने का आरोप लगाया।

दूसरे पक्ष के शख्स ने कांच की बोतल से मारने का आरोप लगाया।

कार में तोड़फोड़, एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप

घटना में थार वाहन में तोड़फोड़ की गई। गाड़ी के सामने का कांच फूटा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते रहे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वन नाइट क्लब में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की है।

एक थार गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। गाड़ी की फ्रंट कांच और बंफर तोड़ दिए गए।

एक थार गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। गाड़ी की फ्रंट कांच और बंफर तोड़ दिए गए।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद होगी कार्रवाई

पुलिस मारपीट करने वाले पक्षों से रिपोर्ट दर्ज कराने को कह रही है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वन नाइट क्लब में नशे की समस्या को देखते हुए पुलिस को कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।


                              Hot this week

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              KORBA : रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रण सूचना

                              कोरबा (BCC NEWS 24): नीति आयोग भारत सरकार के...

                              KORBA : महामहिम राज्यपाल रमेन डेका कोरबा पहुँचे

                              कलेक्टर, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागतकोरबा...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img