Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : मेयर इलेवन को पछाड़कर पुलिस इलेवन और अधिवक्ता इलेवन को...

KORBA : मेयर इलेवन को पछाड़कर पुलिस इलेवन और अधिवक्ता इलेवन को हराकर नगर निगम इलेवन पहुंची सेमी फायनल में…

  • आज होगा बालको इलेवन और स्वास्थ्य विभाग इलेवन एवं शिक्षा विभाग इलेवन और कृषि विभाग इलेवन के बीच क्वार्टर फायनल का मुकाबला

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा प्रेस क्लब, कोरबा द्वारा शहर के घंटाघर मैदान में स्व केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन क्वार्टर फायनल के दो मैच खेले गए। पहला मैच 12-12 ओवर का अधिवक्ता इलेवन और नगर निगम इलेवन के बीच हुआ। जिसमें अधिवक्ता इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9विकेट पर 111 रन बनाकर जीत के लिए नगर निगम इलेवन की टीम को 112 रन का लक्ष्य दिया गया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम इलेवन की टीम ने 10वें ओवर में ही 4 खोकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार नगर निगम इलेवन के बल्लेबाज अनवर को दिया गया जिन्होंने 21 गेंद पर 52 रन बनाए। इसी तरह क्वार्टर फायनल का दूसरा मुकाबला 10-10 ओवर का पुलिस इलेवन और मेयर इलेवन की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तबाड़तोड़ शॉट लगाते हुए 3 विकेट पर 198 रन बनाए। मेयर इलेवन की टीम उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन सलामी बल्लेबाज के आऊट होने के बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और टीम 10वें ओवर तक खेलते हुए 9 विकेट पर 67 रन बना सकी। इस तरह पुलिस इलेवन की टीम ने अब तक के सर्वाधिक स्कोर 131 रन से विजयी होकर सेमी फायनल के दौर में पहुंच गई। मैन ऑफ दी मैच संजय कुर्रे को चुना गया। जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद पर 114 रन बनाया। इस दौरान अतिथि के तौर पर श्री योगेश जैन, अध्यक्ष जिला चेंबर ऑफ कामर्स एंड इडस्ट्रीज, श्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम मित्र मंडल, श्री राजेंद्र तिवारी, अध्यक्ष गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, श्री अरूण शर्मा, अध्यक्ष सर्व ब्राहम्ण समाज एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जसराज जैन उपस्थित थे।

कोरबा प्रेस क्लब की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया। मैच के पश्चात अतिथियों ने दोनों मैच के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। वहीं अंत में कोरबा प्रेस क्लब के प्रबंधक कार्यकारिणी व सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर अतिथियों का सम्मान व आभार व्यक्त किया। इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब प्रबंधक कार्यकारिणी व सदस्यगण व उपस्थित रहे। 

आज क्वार्टर फाइनल के दो मैच

आज मंगलवार को प्रतियोगिता का अंतिम दो क्वार्टर फायनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें पहला मुकाबला शाम 06.00 बजे बालको इलेवन और स्वास्थ्य विभाग इलेवन एवं दूसरा मुकाबला रात 08.00 बजे शिक्षा विभाग इलेवन व कृषि विभाग इलेवन के बीच खेला जाएगा। सेमी फायनल के दो मुकाबले कल बुधवार को होंगे। पुल ए से पुलिस इलेवन व नगर निगम इलेवन की टीम सेमी फायनल के मुकाबले में पहुंच गई है जिनका मुकाबला आज विजयी होने वाली टीमों से होगा।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular