Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: अखण्ड नवधा रामायण छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अभिन्न अंग- महापौर

KORBA: अखण्ड नवधा रामायण छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अभिन्न अंग- महापौर

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस झोपड़ीपारा में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण के धार्मिक आयोजन में हुए शामिल 

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशेार प्रसाद ने कहा है कि अखण्ड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति का एक अभिन्न अंग है, प्रदेश में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन बडी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया जाता है। उन्होने कहा कि वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस झोपड़ीपारा के नागरिकों ने नवधा रामायण का बहुत ही संुदर आयोजन किया है, मैं सौभाग्यशाली हूॅं कि मुझे इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला, जिसके लिए मैं आयोजन समिति को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅं। सार्वजनिक अखण्ड नवधा रामायण समिति झोपड़ीपारा पम्प हाउस के द्वारा बस्ती में नौ दिवसीय अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पांचवे दिवस महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम में शामिल होकर अखण्ड नवधा रामायण पाठ का श्रवण व भगवान श्रीराम की लीलाओं का रसास्वादन कर धर्म लाभ अर्जित किया। उन्होने भगवान श्रीराम माता सीता एवं रामायण जी की पूजा अर्चना की महाआरती में शामिल हुए तथा महाआरती के पश्चात हरिकीर्तन की प्रस्तुति भी दी, वार्डवासियों ने महापौर श्री प्रसाद की श्रद्धाभावना एवं उनकी हरिकीर्तन प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रसाद ने समस्त वार्डवासियों, श्रद्धालुओं एवं आयोजन समिति क सदस्यों को धन्यवाद देते हुए वार्डवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना भगवान श्रीराम एवं माता जानकी से की। इस मौके पर एल्डरमेन रामगोपाल यादव, चन्द्रकुमार पाण्डेय, रामकुमार चन्द्रा, रोशन ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, चन्द्रहास यादव, मूरितराम कश्यप, राजेन्द्र राठौर, शिवदास केवड़ा, शेषनारायण पाण्डेय, चन्द्रशेखर तिवारी, राजेन्द्र साहू, गणेश चौहान, योगेश तिवारी, कौशल शुक्ला, उमा साहू आदि के साथ काफी संख्या मंे श्रद्धालुगण उपस्थित थे।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular