कोरबा (BCC NEWS 24): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं संगठन सहप्रभारी विजय जांगिड़ 15 अप्रैल को कोरबा प्रवास पर आ रहे है और अपरान्ह 03.00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम बैठक लेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल-श्रीमती सपना चौहान ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सभी प्रकोष्ठों, विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य-जनपद पंचायत, अध्यक्ष, सदस्य, पार्षद, एल्डरमेन आदि को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है। बैठक उपरांत रात्री विश्राम पंचवटी विश्रामगृह में होगा जहॉ कांग्रेस के पदाधिकारी भेंट मुलाकात कर सकेंगे।
