Thursday, October 9, 2025

KORBA: असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने अमरूदास महंत…

कोरबा (BCC NEWS 24): अखिल भारतीय असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राय ने प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर मुहर लगाते हुए कोरबा जिला अध्यक्ष के रूप में अमरूदास महंत की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरूदास महंत को नियुक्ति पत्र सौंप कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और अपेक्षा की कि कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए काम करें और असंगठित कामगार और कर्मचारियों के हित से जुड़े कार्यों को क्रियान्वित करें और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करें। इस पद पर श्री महंत की नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। श्री महंत की इस नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कार्यालय महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यालय में उन्हे पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



                                    Hot this week

                                    KORBA : आश्विन पूर्णिमा पर कोरबा के माँ सर्वमंगला घाट में हुआ संकल्प सभा व हसदेव आरती का आयोजन

                                    संतों व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हसदेव को...

                                    रायपुर : ‘बस्तर राइजिंग’ बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशीलता को दिलायेगी राष्ट्रीय पहचान

                                    गढ़धनोरा गोबरहीन और होनहेड़ जलप्रपात का किया भ्रमणरायपुर: छत्तीसगढ़...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories