Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: घर की छत पर 8 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप, स्नैक कैचर टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा, सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

कोरबा: जिले के झरना पारा में एक घर की छत पर करीब 8 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। स्नैक कैचर टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

मकान मालिक आरएस साहू ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद जब वे छत का दरवाजा बंद करने गए, तो उन्हें पीछे से आवाज सुनाई दी। परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां एक विशालकाय अजगर था।

स्नैक कैचर के हाथ में लिपटा अजगर

इसके बाद फौरन सर्प मित्र उमेश यादव को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सर्प मित्र टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान अजगर स्नैक कैचर के हाथ में लिपट गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़ा गया।

सर्प मित्र ने बताया कि अजगर भूखा था और बारिश के मौसम में अक्सर यह खुले इलाकों या घरों के पास दिखाई देते हैं। यह जहरीला नहीं होता, लेकिन अपने शिकार का दम घोटकर मारने की क्षमता रखता है।

वन विभाग ने लोगों से की ये अपील

अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचित कर सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कभी भी घर या खेतों के आसपास सांप दिखाई दे तो घबराएं नहीं, सांप को नुकसान न पहुंचाएं और तुरंत स्नेक रेस्क्यू या वन विभाग को सूचना दें।



                                    Hot this week

                                    KORBA : गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में गौधाम संचालन हेतु...

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories