Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: ”डोनेट फॉर देश“ योगदान देने की अपील...

              कोरबा: ”डोनेट फॉर देश“ योगदान देने की अपील…

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमति सपना चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एआईसीसी नई दिल्ली एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरबा जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं सदस्यों को ऑनलाइन योगदान देने की अपील किया गया है। श्री जायसवाल ने बताया कि ऑनलाइन क्राउड फंडिंग ”डोनेट फॉर देश“ के लिए दान के तहत सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, को 13,800 रुपये, प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री को 25,000 रुपये, प्रदेश सचिव को 5000 रुपये, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को 13,800 रुपये, ब्लॉक अध्यक्षगण, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के सभी पदाधिकारियों, जनपद पंचायत के सदस्यगणों को 1380 रुपये, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी पार्षदों को एक माह का वेतन का सहयोग देने आग्रह किया गया हैं।

              श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस समर्पित दान-दाताओं से भी सहयोग के लिए आग्रह करना है। उन्होंने बताया कि बेहतर भारत के लिए एवं कांग्रेस की 138 वर्षो की यादगार यात्रा एवं योगदान को याद दिलाते हुए पार्टी संगठन में ऑनलाईन फडिंग www.donet.inc.in या www.inc.in में जाकर डोनेट करने पर दान दाताओं को प्रमाण पत्र मिलेगा। श्री जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने उपरोक्त कार्य को प्राथमिकता देते हुए 7 दिवस के अंदर डोनेशन फॉर देश में राशि जमा कराने ब्लॉकवार प्रभारियों की नियुक्ति किया गया है, जो इस प्रकार हैं

              कोरबा ब्लॉक-संतोष राठौर एवं सहप्रभारी रामगोपाल यादव, दर्री ब्लॉक-राजेन्द्र तिवारी एवं सहप्रभारी देवीदयाल तिवारी, बालको ब्लॉक दुष्यंत शर्मा एवं सहप्रभारी पियुष पांडे, कुसमुण्डा ब्लॉक सनीष कुमार एवं सहप्रभारी बसंत चन्द्रा, बाकींमोंगरा ब्लॉक-प्रदीप अग्रवाल एवं सहप्रभारी टीकाराम मनहर, कोरबा ग्रामीण-अजीत दास महंत सहप्रभारी नंदकुमार कंवर, करतला ब्लॉक-दौलत राम राठिया सहप्रभारी धनेश्वरी कंवर, बरपाली ब्लॉक-हरकुंवर बिंझवार सहप्रभारी लता कंवर, कटघोरा ब्लाक (शहर) राजीव लखनपाल, सहप्रभारी भावना जायसवाल, कटघोरा ब्लॉक(ग्रामीण)-गोरेलाल यादव सहप्रभारी हीरालाल यादव, हरदीबाजार ब्लॉक पुष्पेन्द्र शुक्ला सहप्रभारी मदन राठौर, दीपका ब्लॉक-मनोरा लकड़ा सहप्रभारी सुनील अग्रवाल, पाली ब्लॉक-यशवंत लाल सहप्रभारी नवीन सिंह, पोड़ी उपरोड़ा-अशमेर सिंह पोर्ते सहप्रभारी जुनैद खान, पसान ब्लॉक-बच्चन साय कोराम सहप्रभारी अशोक मिश्रा बनाये गये है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular