Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 11...

KORBA: आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 11 जनवरी तक  

  • परियोजना बरपाली अंतर्गत 18 एवं परियोजना करतला अंतर्गत 10 रिक्त पदों में होगी भर्ती

कोरबा (BCC NEWS 24): एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत बरपाली एवं करतला परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। परियोजना बरपाली अंतर्गत 18 एवं परियोजना करतला अंतर्गत 10 रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 11 जनवरी 2023 तक मंगाये गये हैं। बरपाली परियोजना के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09, मिनी कार्यकर्ता के 01 और सहायिका के 05 पदों तथा करतला परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 06 रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है। संबंधित क्षेत्र के आवेदिकाएं आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली और कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना करतला में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय बरपाली और करतला के सूचना पटल एवं सभी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है।

परियोजना अधिकारी बरपाली ने बताया कि परियोजना बरपाली अंतर्गत ग्राम पंचायत ढनढनी के ढनढनी बस्ती, संडैल के भाटापारा 02, रोगदा के रोगदा केंद्र, कनकी के कनकी केंद्र, तरदा के भादा केंद्र, रीवापार के सराईपाली केंद्र, मुकुंदपुर के मुकुंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र, बुढ़ियापाली के बुढ़ियापाली केंद्र और ग्राम पंचायत पुरेना के पुरेना आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी। ग्राम पंचायत महोरा के नदी पार महोरा आंगनबाड़ी केंद्र में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कनकी के कनकी केंद्र, रींवापार के दर्राभाठा केंद्र, रींवापार के डीपरापारा केंद्र, ढोंढातरई के तियारीपुर केंद्र, अमलडीहा के नवापारा केंद्र, उमरेली के बाजारचौक केंद्र तथा खरवानी के सराईपाली एवं बीचगली आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार परियोजना करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान के तुमान केंद्र, सुपातराई के तिलहापताई, डोंगाआमा के श्रीमार और ग्राम पंचायत गाड़ा पाली के गाड़ापाली आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी। करतला परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत दादरकला के दादरकला 02 केंद्र, औराई के डोंगरीपारा औराई, कलगामार के तराईमार, तुमान के भाठापारा तुमान और तुमान 01 केंद्र तथा ग्राम पंचायत बोतली के बोतली 01 केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद में भर्ती के लिए आवेदिकाओं को उसी गांव की निवासी होनी चाहिए, जिस गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनीकार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं अथवा ग्यारहवीं बोर्ड उत्तीर्ण है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular