Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: जिले के विभिन्न विकासखण्डों के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित…

  • स्वीकृत पदों पर संविदा या प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी नियुक्ति

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन एवं प्रबंधन समिति श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तिलकेजा, जमनीपाली, कुसमुण्डा, दीपका एवं गोपालपुर के लिए संविदा आधार पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार उपरोक्त विद्यालय में स्वीकृत पदों पर संविदा-प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति किया जाना है।

जिला शिक्षा अधिकारी सह सचिव स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन एवं प्रबंधन समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त पदों पर भर्ती हेतु पूर्व में जारी विज्ञापन से संविदा के स्थान पर संविदा-प्रतिनियुक्ति के अधीन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संविदा के अभ्यर्थियों को पूर्ववत् ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही प्रतिनियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकांे-कर्मचारियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संस्था प्रमुख की अनुशंसा सहित 25 मई 2023 तक कार्यालयीन दिवसों में सवेरे 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर बंद लिफाफे में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा आई.टी.आई के पीछे जमा करना होगा। प्रतिनियुक्ति हेतु हिन्दी एवं संस्कृत विषय के पदों को छोड़कर अन्य पदों पर अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। प्रतिनियुक्ति के अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी ीजजचेरूध्धवतइंण्हवअण्पद पर 8 मई 2023 को अंग्रेजी माध्यम, संविदा नियुक्ति के संबंध में जारी विज्ञापन का अवलोकन कर प्राप्त किया जा सकता है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories