- अभ्यर्थी 10 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन जिले में संचालित विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं 2023-25 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 06 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक विभागीय वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पोड़ी-उपरोड़ा ने बताया कि संस्था अंतर्गत संचालित व्यवसाय कोपा, हेल्थकेयर एवं एग्रीकल्चर में सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट तथा आईटीआई पोड़ी-उपरोड़ा से संपर्क कर सकते हैं।