- इच्छुक आवेदक 06 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा (BCC NEWS 24): भारतीय वायुसेना द्वारा अविवाहित युवाओं एवं युवतियों को अग्निवीर के तहत सेना में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 जनवरी से 06 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर वायुसेना भर्ती में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की जन्मतिथि 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के मध्य होना अनिवार्य है। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ अथवा राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, इंफॉरेमेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रमेंटेशन टेक्नोलॉजी आदि विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना वांछनीय है। भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी जिसमें प्रथम चरण में कम्प्युटर आधारित लिखित परीक्षा तथा द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)