कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों द्वारा समाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, साहसिक, शैक्षणिक, खेल एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं जिनकी उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य हो, उनकी व्यक्तिगत क्षमता में सुधार तथा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यें को मान्यता देने के उददेश्य से ‘‘युवा रत्न सम्मान योजना‘‘ लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र जैसे- असाधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य हेतु एक युवा एवं एक स्वैच्छिक संगठन को छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान जिसमें क्रमशः एक युवा को 2.ढाई लाख रूपये एवं एक संगठन को 5 लाख रूपये पुरस्कार राशि प्रदाय किया जायेगा। इसी तरह सामाजिक साहित्य, उद्योग, शिक्षा, खेल, पर्यावरण क्षेत्र, युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास), युवा रत्न सम्मान (मीडिया), युवा रत्न सम्मान (स्वास्थ्य), युवा रत्न सम्मान (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी), युवा रत्न सम्मान (दिव्यांगजन), युवा रत्न सम्मान (कला एवं संगीत) एवं युवा रत्न सम्मान (लोककला) में सम्मान दिया जायेगा, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में एक युवा को एक लाख पुरस्कार राशि के साथ पदक, एक प्रमाण पत्र एवं शॉल प्रदाय किया जायेगा।
युवा रत्न पुरस्कार (महिला एवं बाल विकास) के पुरस्कार में केवल महिलाओं/बालिकाओं को ही प्रदाय किया जायेगा। एक श्रेणी का युवा रत्न सम्मान, किसी व्यक्ति संगठन/संस्था को एक से अधिक बार नहीं दिया जायेगा। उक्त सम्मान हेतु छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा आयु 15 से 29 वर्ष (जिस वित्तीय वर्ष के लिये पुरस्कार प्रदान किया जाना है, उसके 1 अप्रैल को उसकी आयु 15 वर्ष पूर्ण तथा 31 मार्च में आयु 29 वर्ष से कम होना चाहिए) के मध्य होना चाहिए। युवा रत्न पुरस्कार हेतु इच्छुक व्यक्ति तथा संगठन 30 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। युवा रत्न सम्मान से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये आवेदक कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)



