कोरबा (BCC NEWS 24): छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य के उद्देश्य से जिले में संचालित श्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाकर गुणवत्तायुक्त निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से विकास के समान अवसर प्रदान करने हेतु अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना संचालित है। कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 वीं में निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन 05 अगस्त 2025 तक मंगाये गये हैं। इस हेतु जिला कार्यालय एवं जिले के जनपद कार्यालयों में संचालित श्रम संसाधन केन्द्र तथा विभाग द्वारा आयोजित शिविर के माध्यम से निर्माण श्रमिक आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)