कोरबा (BCC NEWS 24): समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर “अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर “दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार“ प्रदान किया जाता है। उक्त पुरस्कार हेतु जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग जिला कोरबा से जानकारी प्राप्त कर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है। प्राप्त जानकारी अनुसार दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के तहत दिव्यांगजनों का सामाजिक समावेशन एवं उन्हे अधिकार आधारित प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही यह पुरस्कार जिला अंतर्गत उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं, नियोक्ताओं को प्रदाय किया जाता है।
(Bureau Chief, Korba)