Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय का 28...

              KORBA: उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय का 28 मई को कोरबा आगमन….

              नंदकुमार साय (फाइल फोटो)

              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय का दिनांक 28 मई 2023 दिन रविवार को कोरबा आगमन हो रहा है। प्रातः 11ः00 बजे हेलीकॉप्टर से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे और 12 बजे एसईसीएल हेलीपेड में आगमन होगा। यहॉ वे एसईसीएल गेस्ट हाउस जाएंगे और दोपहर 01 बजे से 02ः30 बजे तक बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ में नवनिर्मित भवन के लोकार्पण एवं आदिवासी महापंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि दोपहर 02ः30 बजे आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं नंदकुमार साय जी टी.पी. नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे जहां कांग्रेस पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर दोपहर 03 बजे एसईसीएल हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला अध्यक्ष द्वय ने जिला कांग्रेस, ब्लॉक-जोन-वार्ड एवं बुथ कांग्रेस कमेटी, पार्षद, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, इंटक, पार्षद प्रत्याशी सहित जिले भर के समस्त जनप्रतिनिधियों को समय पर पहुंचने आग्रह किया है।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular