Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: भाजपा से पूछें - कब देंगे किसानों को 3100 और महिलाओं...

              KORBA: भाजपा से पूछें – कब देंगे किसानों को 3100 और महिलाओं को 12 हजार…

              • पाली-तानाखार क्षेत्र के दौरे पर रहीं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत

              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने तानाखार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पाली विकासखंड के ग्राम बड़ेबांका, रजकम्मा, नवापारा, ईरफ, बतरा, शक्तिपाठ सहित अनेक ग्रामों में आयोजित जनसंपर्क दौरे के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं व कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए एकमुश्त देने का वादा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया है और उसी तरह हर विवाहित महिला को 12000 रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की थी व हर महिला परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन भाजपा ने अपने किसी भी घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा के लोग अपने घोषणाओं से पलटने लगे हैं और नियमों का हवाला देकर योजनाओं को पूरा करने में नए-नए नियम लगा रहे हैं। सांसद ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही गरीबी रेखा के राशन कार्ड को निरस्त किया था। ये लोग फिर एक बार लोकसभा चुनाव से पहले चुनिंदा लोगों को लाभ देकर लोकसभा चुनाव के बाद अपनी घोषणाओं को भूल जाएंगे। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि भाजपा ने किसानों का कर्जा माफ का भी प्रोपोगंडा चलाया था जो अब सरकार बनने के बाद मुकरने लगे हैं। सांसद ने कहा कि तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार सतत रूप से प्रयासरत हैं। क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और सडक़ के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में वे लगातार प्रयासरत रहेंगीं। सांसद के क्षेत्रीय दौरे में सांसद प्रतिनिधि व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशांत मिश्रा, संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार, मनोज चौहान, जनपद सदस्य श्यामा पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular