Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: विधानसभा निर्वाचन 2023: वीडियो निगरानी समिति का किया गया गठन…

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु वीडियो निगरानी समिति का गठन कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 20 रामपुर दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता नगर पालिका निगम कोरबा श्री विनोद गोंड़ मोबाईल नंबर 8319436202 व दल क्रमांक 2 उप अभियंता नगर पालिका निगम कोरबा श्री प्रमोद कुमार जगत मोबाईल नंबर 8253089501 की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 21 कोरबा दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा श्री राहूल चंद्राकर मोबाईल नंबर 9074115537 व दल क्रमांक 2 हेतु उप अभियंता लोेक निर्माण विभाग कोरबा श्री नवीन श्रीवास मोबाईल नंबर 8319697265, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 22 कटघोरा दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कोरबा श्री भीमदेव कुरूे मोबाईल नंबर 8103556444 व दल क्रमांक 2 हेतु उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरबा श्री दीपक कुमार साहू मोबाईल नंबर 9907967211 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 23 पाली तानाखार दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कोरबा श्री खगेश कुमार आदित्य मोबाईल नंबर 9039881856 व दल क्रमांक 2 हेतु उप अभियंता जल संसाधन विभाग कोरबा श्री शांतनु श्रीवास मोबाईल नंबर 9406113650 की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

नियुक्त वीडियो निगरानी समिति के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री सरोज महिलांगे वीडियोग्राफी शाखा के नोडल अधिकारी से समन्वय से वीडियोग्राफर की सूची प्राप्त कर व्यय अनुवीक्षण सेल के माध्यम से वीडियोग्राफर की ड्यूटी तय कर प्रत्येक दल प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेगें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नक्सल विरोधी अभियान को मिली गति

                                    जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास...

                                    KORBA : परसराम का बना पक्का मकान, अब बारिश में नहीं होना पड़ता परेशान

                                    पीएम आवास योजना ने कई मुसीबतों से दिया छुटकाराकोरबा...

                                    रायपुर : बिहान से अनिता की बदली किस्मत : हॉलर मिल, किराना एवं पत्तल-दोना व्यवसाय से बनी लखपति दीदी

                                    रायपुर: बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पेंड्रा विकासखंड के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories