Friday, September 19, 2025

कोरबा: मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान…

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी एवं डॉ. अशोक शाक्य नोडल आधिकारी (एनएमएचपी) के नेतृत्व में विगत दिवस स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता का ंआयोजन किया गया। जिसके माध्यम से महिलाआंे के साथ होने वाले घरेलु हिंसा उपरांत उत्पन्न मानसिक समस्याएं, बच्चो में होने वाले परीक्षा के दौरान मानसिक समस्या एंव महिलाओ में प्रसव पूर्व एंव प्रसव उपरांत होने वाले मानसिक समस्या जैसे अनिद्रा, बेचैनी, डर, घबराहट, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, उदासी, नकारात्मक सोच आना, आत्महत्या के विचार आना आदि लक्षणों के संबध में जागरूक किया गया।

सीएमएचओ डॉ. केसरी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्यगत् समस्याएं इस दशक के लिए बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। कुछ अध्ययन बताते हैं, कई विकसित और विकाशील देशों में हर चार में से एक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के मनोरोग का शिकार है चिंता-तनाव और अवसाद के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में बढ़ती मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त प्रकार के लक्षण आने पर पर स्पर्श क्लिनिक मनोरोग विभाग जिला चिकित्सालय कोरबा एवं टेलीफोन हेल्पलाईन नं.- 14416, 1800-8914416 (टोल फ्री नंबर) में संपर्क किया जा सकता है। सीएमएचओ के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ओरिएण्टल कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    रायपुर : राज्य के 2.73 करोड़ लोग खाद्यान्न सुरक्षा के दायरे में

                                    73.41 लाख प्राथमिकता वाले परिवारों को मिल रहा है...

                                    रायपुर : सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

                                    रायपुर: सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories