Wednesday, December 31, 2025

              KORBA : रती आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत श्यांग में जागरूकता सह लाभ-संतृप्ति शिविर आयोजित

              • विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित
              • नशा मुक्त भारत अभियान की दिलाई गई शपथ

              कोरबा (BCC NEWS 24): धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कोरबा विकासखंड के क्लस्टर श्यांग में आज जागरूकता सह लाभ-संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर हाई स्कूल श्यांग परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें अमलडीहा, बलसेंधा, मालीकछार, चिर्रा, एलोंग, गुरमा, ठेगरीमार, लबेद, डूमरडीह, श्यांग, छिरहुंट, सरसाडेवा, सिमकेंदा एवं डेंगुरडीह सहित कुल 15 ग्रामों के ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था,अन्य पेंशन आवेदनों, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए साथ ही नियमानुसार मौके पर हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

              अभियान के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में जोड़ना, उनके जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं का वास्तविक और समयबद्ध लाभ प्राप्त हो। शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को “नशा मुक्त भारत अभियान“ के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। यह अभियान जनजातीय समाज में जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री बलेन्दर राठिया (क्षेत्र – चिर्रा), श्यांग, लबेद, सिमकेंदा, चिर्रा, गुरमा ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा, संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories