Monday, July 7, 2025

KORBA : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कुदुरमाल, खोडरी, घिनारा और लाफा में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन कल

कोरबा (BCC NEWS 24): धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 19 जून को विकासखंड कोरबा के ग्राम कुदुरमाल कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बरीडीह, देवरमाल, कटबितला, कुदुरमाल, पताढ़ी, सेमीपाली और ग्राम उरगा के लिए भारत भवन कुदुरमाल में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह विकासखंड कटघोरा के ग्राम खोडरी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम खोडरी, नवागांव, खैरभवना, चुरैल, रिस्दी और पड़निया के लिये ग्राम खोडरी, विकासखंड करतला के ग्राम घिनारा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम घिनारा, बोतली, पिड़िया, बांधापाली, नवापारा (चै.), बिंझकोट, नोनदरहा, बरकोन्हा और पतरापाली के लिए ग्राम घिनारा और विकासखंड पाली के ग्राम लाफा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम लाफा, भंडारखोल, खैराबहार, जेमरा, बगदरा, रतखंडी और ग्राम नगोई के लिए ग्राम लाफा में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, उज्जवला योजना आदि सेवाओं के प्रदाय हेतु कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही लोगों को सिकलसेल बीमारी तथा उससे संबंधित जांच हेतु जागरूक किया जायेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित

                              सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img