
कोरबा (BCC NEWS 24): “मेरा रेशम मेरा अभिमान“ अभियान के अंतर्गत कोरबा ज़िले के ग्राम कोरबी एवं जिल्गा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों आयोजन में 100 से अधिक किसानों ने भाग लेकर सीएसबी-सीटीआरटीआई रांची की उन्नत तकनीकों की जानकारी प्राप्त की, जिससे कोरबा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण तसर कोकून उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय रेशम बोर्ड बिलासपुर से डॉ. हसनसाब नदाफ, वैज्ञानिक-डी एवं श्री उदय पोखर, फील्ड असिस्टेंट उपस्थित रहे। श्री बी. एस. भंडारी, सहायक निदेशक (रेशम), कोरबा, श्री जनमजय (ऑपरेटर) एवं श्री एन. एस. कंवर (फील्डमैन) ने सक्रिय सहयोग दिया। जागरूकता कार्यक्रम में किसानों में तसर रेशम उत्पादन के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।

(Bureau Chief, Korba)