Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : BALCO ने विश्व पृथ्वी दिवस पर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए...

कोरबा : BALCO ने विश्व पृथ्वी दिवस पर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपलब्ध कराएं इलेक्ट्रिक वाहन

बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपनी टाउनशिप में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु छह इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को शामिल किया है। प्रत्येक वाहन 1,000 किलोग्राम भार क्षमता के साथ अपशिष्ट पृथक्करण की सुविधा प्रदान करता है, जिससे अपशिष्ट का सुव्यवस्थित और कुशल निपटान संभव हो सका है।

सस्टेनेबल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए बालको ने अपने प्रचालन में इलेक्ट्रिक फोर्कलिफ्ट भी तैनात किए हैं। इनका उपयोग न केवल कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक है, बल्कि इससे कार्बन उत्सर्जन और ईंधन की खपत में भी उल्लेखनीय कमी आई है। यह पहल 2030 तक अपने समस्त लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) बेड़े को 100 प्रतिशत डीकार्बोनाइज करने के कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है। संयंत्र के भीतर गतिशीलता के लिए बालको लगातार कम-उत्सर्जन विकल्पों की खोज तथा मुख्य प्रचालन प्रक्रियाओं को सस्टेनेबल रूप से परिवर्तित कर रहा है।

कंपनी कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करते हुए सब्सिडी दरों पर ईवी की खरीद का समर्थन भी कर रही है। हरित ऊर्जा प्रथाओं, कार्यशालाओं और वृक्षारोपण अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर, कंपनी हरित समुदाय के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि हम कंपनी में नवोन्मेषी हरित समाधानों में सक्रिय रूप से निवेश कर रहे हैं, जो हमारे प्रचालन को सस्टेनेबिलिटी की दिशा में आगे लेकर जा रहे हैं। पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों के उपयोग और लोगों को सस्टेनेबल प्रथाओं को अपनाने हेतु प्रेरित कर हम समुदायों के लिए एक हरित भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।

कुशल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बालको ने टाउनशिप से निकलने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट के निपटान हेतु सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर (एसआरएलएम) की स्थापना की है। यह प्रणाली स्रोत पर ही अपशिष्ट के पृथक्करण पर आधारित है, जिसमें रंग-कोडित डिब्बों के माध्यम से बायोडिग्रेडेबल, नॉन-बायोडिग्रेडेबल और सैनिटरी कचरे को अलग-अलग एकत्रित किया जाता है। स्वच्छता और सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए बालको सभी के लिए एक हरित और स्वस्थ टाउनशिप बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। नेहरू गार्डन जैसे विकास कार्यों के माध्यम से बालकोनगर हरित मनोरंजन स्थलों का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।

सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में बालको के प्रयासों को राष्ट्रीय मंचों पर सराहना प्राप्त हुई है। कंपनी को आईएमईए द्वारा ‘फ्यूचर रेडी फैक्ट्री ऑफ द ईयर’ और सीआईआई द्वारा ‘नेशनल एनर्जी लीडर’ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। बालको अपने प्रचालन के प्रत्येक स्तर पर सस्टेनेबल प्रथाओं को शामिल करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular