Friday, September 5, 2025

कोरबा: मूसलाधार बारिश से बांगो बांध हुआ लबालब, 8 गेट खोले गए; 49,904 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा गया, 32 गांवों में अलर्ट जारी

कोरबा: जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध में जलस्तर 358.10 मीटर तक पहुंचने के कारण 8 गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला मुख्य अभियंता बिलासपुर और अधीक्षण अभियंता कोरबा के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया।

शुक्रवार सुबह गेट संख्या 4,5,6,8 के अतिरिक्त गेट संख्या 03 और 09 को खोला गया। गेट नंबर 4 और 8 को 0.50 मीटर खोलकर प्रत्येक से 2,960 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट नंबर 5 और 6 को 1.50 मीटर खोलकर प्रत्येक से 8,750 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। कुल मिलाकर बांध से 49,904 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।

32 गांवों में अलर्ट जारी

कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के आसपास के 32 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बांध में कई नदियां मिलती हैं जहां से पानी संग्रहित होता है। बारिश की स्थिति के अनुसार अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं।

दर्री बांध को भी अलर्ट जारी किया गया है। वहां अभी तक दो गेट खोले गए हैं। जलस्तर बढ़ने से शहरी क्षेत्र के सीतामढ़ी, मोती सागरपारा, राताखार, पम्प हाउस, पुरानी बस्ती और कोहड़िया जैसे हसदेव नदी के किनारे बसे इलाकों में जल भराव की स्थिति बन सकती है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दो कीटनाशक दवा विक्रेता प्रतिष्ठानों को नोटिस

                                    औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ीरायपुर: रायपुर जिला स्तरीय कीटनाशक...

                                    रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब केवल अधिकृत पोर्टल से ही भरें आरटीओ ई-चालान

                                    रायपुर: परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आम नागरिकों से अपील...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories