- मण्डल अध्यक्ष बनने के पश्चात बूथ अध्यक्षों से मिले ओम साहू
- वरिष्ठ जनो का लिया आशीर्वाद
कोरबा (BCC NEWS 24): रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बरपाली मण्डल के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू द्वारा बरपाली मण्डल कि विभिन्न शक्ति केन्द्रो तथा बूथों का दौरा किया जिसमे लबेद, तुमान, पठिया पाली, मौहार, दमखाचा, मड़वारानी, बरपाली, संडेल अनेक शक्ति केन्द्रो का दौरा किया जहाँ उनके द्वारा विभिन्न शक्ति केन्द्रो के बूथों के अध्यक्ष से मुलाक़ात कि तथा उनका हाल चाल जाना मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने कहा कि कंधे से कंधा मिला कर कदम कदम पर हम बूथ के अध्यक्षों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे तथा निश्चित रूप से आप बूथ अध्यक्षों आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा |
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ तथा सक्रिय कार्यकर्ताओ से ओम साहू ने आशीर्वाद लिया तथा कहा कि हमेसा उनके मार्गदर्शन मे कार्य करते रहेंगे तथा सभी वरिष्ठ जनो का सहयोग आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता रहे इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल, महामंत्री मालिक राम राजवाड़े, महामंत्री भाजयुमो मोहन संजु वैष्णव, उपाध्यक्ष सुख सिंह उपस्थित रहे |
(Bureau Chief, Korba)