Thursday, July 3, 2025

कोरबा: वार्ड क्रमांक 26 अन्तर्गत मुड़ापार स्थित तक्षशिला बौद्ध विहार में राजस्व मंत्री ने किया गया भूमिपूजन….

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य में उनके द्वारा 05 मई,2023 को बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर बौद्ध सम्प्रदाय मानने वालों  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुये महापौर मद से वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार अन्तर्गत कोरबा जिले के तक्षशिला बौद्ध विहार के पास स्थित सामुदायिक भवन में अन्य सुविधाओं का विस्तार एवं जीर्णोद्धार संबंधी कार्य हेतु कुल लागत राशि रुपये 9.87 लाख के भूमिपूजन का कार्य किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा नगरपालिक निगम को प्रथम नागरिक श्री राजकिशोर प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में सभापति श्री श्यामसुन्दर सोनी एवं उनके साथ मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेन व आम नागरिकगण उपस्थित थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में माननीय राजस्व मंत्री ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तथा गौतम बुद्ध की प्रतिमा का पूजन कर उनको नमन किया एवं उपस्थित जनसमूदाय को बुद्ध पूर्णिमा जयंती पर शुभकामना प्रदान करते हुये राजस्व मंत्री ने कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये और उनके बताये हुये रास्ते पर चलना चाहिये। उन्होंन कहा कि छोटा-बड़ा ऊंच नीच की भावना से उपर उठकर राष्ट्रहित व समाज हित में हमें कार्य करना चाहिये। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बौद्ध विहार के समीप सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये अपने मद से 10 लाख रुपये सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये देने की घोषणा की।

महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि निश्चित रुप से कोरबा का विकास तेजी से हुआ है। आज कोरबा का विकसित जो विकसित रुप हम देख रहे हैं उसमें राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की भूमिका व योगदान को सबसे अधिक रहा है। ये कोरबा के विकास हेतु सदैव ही समर्पित रहे हैं। इनके मार्गदर्शन  में शहर में धीरे-धीरे विकास अपनी गति पकड़ते हुये आगे की ओर बढ़ रही है।

भूमिपूजन के इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुन्दर सोनी, पार्षद व एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर, पार्षद श्री शैलेन्द्र सिंह पप्पी, अवधेष सिंह, कुसुम द्विवेदी, अविनाष मेश्राम (डीन मेडिकल कालेज) रष्मि सिंह, गणेष वामबोले, अध्यक्ष बौद्ध विहार समिति, डा. शैलेन्द्र मेश्राम, आर्यल देषभ्रतार, श्रीमती लता बौद्ध, अशोक बागड़े, ईश्वर गजभिये, संतोष श्याम कंवर, दिलीप कुमार भिमटे, पूरन चैहान, एच.एन.बौद्ध, आरती खेबरागढे़, हाजी इकबाल दयाला आदि के साथ आमनागरिक गण उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर: पीएम आवास की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए तत्परता से कार्य करें

                              तीन पंचायतों के सचिवों को नोटिसरायपुर (BCC NEWS 24):...

                              रायपुर: बीजापुर जिले के 54 हजार से अधिक महिला संग्राहकों को चरण पादुका की जाएगी वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को...

                              रायपुर : 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय

                              श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णयश्रम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img