Thursday, September 18, 2025

कोरबा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी लापरवाही, 15 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं भेजा मेमो, सड़क हादसे में मृतक युवक का नहीं हो सका पोस्टमार्टम; परिजन दर-दर भटकने को मजबूर

कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने 15 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को मेमो नहीं भेजा है. जिसकी वजह से मृतक दीपक यादव के शव का पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो पाया है. मृतक के परिजन पीएम कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

जानकारी के अनुसार वैशाली नगर निवासी दीपक यादव एसईसीएल कर्मी गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. यह हादसा दर्री प्रगति नगर स्थित मोड़ पर हुआ था, जब दो बाइक की टक्कर हुई. एक्सीडेंट के बाद सभी घायलों को कोरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया.

मृतक दीपक के परिजनों ने बताया कि वे रात 10 बजे से ही कई डॉक्टरों से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक मेमो नहीं भेजा गया है. ऐसे में मृतक के शव का पीएम नहीं हो पाया है.

मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल के द्वारा 12 घंटे बाद मेमो भेजा गया था, लेकिन उसमें गलत जानकारी होने के कारण उसे वापस कर दिया गया. वहीं डॉक्टर से पूछे जाने पर उनके द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता की गई.



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories