Monday, August 25, 2025

KORBA : कुंभ सड़क हादसे में मृतकों के निवास पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा

कोरबा (BCC NEWS 24): दर्री क्षेत्र के कलमीडुग्गु, प्रगतिनगर के 10 श्रद्धालुओं की कुंभ यात्रा के दौरान सड़क हादसे में दुखद मृत्यु के बाद रविवार देर रात सभी के पार्थिव शरीर कोरबा लाए गए। मंगलवार  भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और उनके साथ पार्षद राधा महंत शोकाकुल परिवारों के निवास पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि और सहायता का आश्वासन

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि मृतकों में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता भी थे, जिनकी असमय मृत्यु अपूरणीय क्षति है। उन्होंने इस घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि शोकाकुल परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए पार्टी तत्पर रहेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है 



                          Hot this week

                          रायपुर : डेयरी उद्यमिता विकास योजना से सुखसागर की जिंदगी में आया बदलाव

                          अनुदान लेकर उन्नत नस्ल की जर्सी एवं साहीवाल गाय...

                          Related Articles

                          Popular Categories