Tuesday, November 4, 2025

              KORBA: भाजपा युवा नेता ने तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

              KORBA: कोरबा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में वे अपने जन्मदिन के दौरान गाड़ी के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास खड़े समर्थक तालियां बजाते और खुशी मनाते दिख रहे हैं।

              इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा एक तरफ अनुशासन और कानून व्यवस्था की बात करती है। दूसरी तरफ उसके नेता खुलेआम गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं।

              पुलिस ने दर्ज किया केस

              कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की है कि, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति बद्री अग्रवाल ही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएमएस की धारा के तहत एमबी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

              इस घटना के बाद से राजनीतिक माहौल गरम है। जहां कांग्रेस कार्रवाई की मांग कर रही है, वहीं भाजपा नेताओं की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : खादी प्रदर्शनी की धूम

                              आधुनिक खादी परिधानों और बांस उत्पादों ने खींचा लोगों...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 : छात्राओं ने देखा विकसित राज्य का रोडमैप

                              रायपुर: राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories