Monday, October 6, 2025

कोरबा: निकाय चुनाव…. वोटिंग से पहले भाजपा का खुला खाता, दो प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, आधिकारिक घोषणा होना बाकी

कोरबा: कटघोरा नगर पालिका परिषद के दो वार्डों में भाजपा जीत का जश्न मना रही है। दरअसल, वार्ड 13 में भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है, जबकि कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं वार्ड 18 में कांग्रेस ने बुधवार को नामंकन वापस ले लिया।

वार्ड नंबर 18 कोहड़िया वार्ड से नरेंद्र देवांगन खड़े है, इनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार ने नामांकन वापस ले लिया। वहीं वार्ड 13 जुराली से BJP प्रत्याशी शिवमती नीतू पटेल का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है, जबकि कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी सीता पटेल ने नामांकन ही नहीं भरा।

कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 में भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है।

कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 में भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है।

दोनों के बीच मामी-भांजी का रिश्ता

बता दें कि जुराली वार्ड में दोनों प्रत्याशियों के बीच मामी-भांजी का रिश्ता है। सीता पटेल ने राजनीति के बजाय पारिवारिक रिश्ते को प्राथमिकता दी और नामांकन दाखिल नहीं किया। इस स्थिति में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम वापस लिया

कोहड़िया वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन जो कि मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई है। कांग्रेस कैंडिडेट के नाम वापस लेते ही भाजपाइयों ने जश्न मनाया।

कोहड़िया वार्ड में भाजपाइयों ने जश्न मनाया।

कोहड़िया वार्ड में भाजपाइयों ने जश्न मनाया।

आधिकारिक घोषणा बाकी

रिटर्निंग ऑफिसर रोहित सिंह के अनुसार, 31 जनवरी तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी और नियमानुसार इसका इंतजार करना होगा। आधिकारिक घोषणा 15 फरवरी को मतगणना के दिन की जाएगी।

कांग्रेस खेमे में बगावत की स्थिति

कटघोरा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अध्यक्ष पद पर आत्मा नारायण पटेल को उतारा है। वहीं कांग्रेस खेमे में बगावत की स्थिति है, जहां कोमल जायसवाल ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories