कोरबा (BCC NEWS 24): श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 19/ 12/ 2024 को भारतीय रेड क्रॉस समिति शाखा कोरबा एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव अग्रवाल जी ,संचालक राकेश एजेंसी कोरबा, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र अग्रवाल जी ,अध्यक्ष अग्रवाल सभा कोरबा, कार्यक्रम की अध्यक्षता, श्री सुनील जैन जी (अध्यक्ष श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय) एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा कोरबा के अध्यक्ष श्री राम सिंह अग्रवाल जी ,उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी जी एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेश बगड़िया जी श्री अनिल अग्रवाल उपस्थित हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा रक्तदान को महान कार्य बताते हुए इसमें सभी युवा वर्ग को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।
महाविद्यालय के रेड रिबन शाखा के नोडल अधिकारी सुश्री अंजना चौधरी द्वारा रक्तदान के बारे में उसके लाभ एवं हानि की विस्तृत जानकारी देते हुए रक्तदान कियाl महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया शिविर में छात्र-छात्राओं ने हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच करवाई महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती किरण बाजपेई एवं कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेड़े ने किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने आभार व्यक्त करते हुए रेड क्रॉस में आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही l
(Bureau Chief, Korba)