Wednesday, February 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: भैसमा के साप्ताहिक बाजार के पास मिली युवक की लहूलुहान लाश,...

कोरबा: भैसमा के साप्ताहिक बाजार के पास मिली युवक की लहूलुहान लाश, पत्थर से सिर कुचलकर की गई हत्या, इलाके में सनसनी

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में पत्थर से कुचलकर एक शख्स की हत्या कर दी गई है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमा के साप्ताहिक बाजार के पास आज (गुरुवार) सुबह सागौन बाड़ी में राहगीरों ने एक लाश पड़ी देखी। हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिंक की टीम जांच कर रही है।

कोरबा के सागौन बाड़ी में शख्स के सिर को पत्थर से कुचला गया है।

कोरबा के सागौन बाड़ी में शख्स के सिर को पत्थर से कुचला गया है।

शव की नहीं हो पाई पहचान

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि किसी शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से हुलिए के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। लाश को देखकर लगभग उसकी उम्र 50 से 55 तक आंकी जा रही है। उसके सिर के बाल पके हुए हैं। वह फुल पैंट और चप्पल पहना हुआ है।

सागौन बाड़ी में लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम लोगों से जानकारी जुटाती हुई।

सागौन बाड़ी में लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम लोगों से जानकारी जुटाती हुई।

गांव में कराई जा रही मुनाई

इसके अलावा शर्ट के ऊपर एक जैकेट भी पहना हुआ मिला है। वॉट्सऐप के जरिए और आसपास गांव में कोटवार के माध्यम से शव की पहचान के लिए मुनादी कराई जा रही है। परिजनों के मिलने के बाद ही पता चल सकेगा की कौन है, कहां का रहने वाला है, कब और कैसे घर से निकला था।

सुबह राहगीरों ने सागौन बाड़ी में लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सुबह राहगीरों ने सागौन बाड़ी में लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular