Wednesday, December 25, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : महतारी वंदन योजना से ब्रज बाई का जीवन हुआ आसान

              KORBA : महतारी वंदन योजना से ब्रज बाई का जीवन हुआ आसान

              • आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से बढ़ा रही कदम

              कोरबा (BCC NEWS 24): महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाया है और उनके जीवन को एक नई दिशा दी है। योजना के तहत मिलने वाली राशि से महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता मिलती है। यह योजना महिलाओं के जीवन को न केवल आरामदायक और स्वावलंबी बनाती है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी प्रदान करती है, जिससे वे अपने परिवार के लिए मजबूती से खड़ी हो पाती हैं। कोरबा विकासखंड के भैंसमा पंचायत की रहने वाली श्रीमती ब्रज बाई योजना का लाभ लेकर एक नई उम्मीद और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी रही हैं। महतारी वंदन योजना से मिली आर्थिक सहायता ने उनके जीवन को आसान बना दिया है। ब्रज बाई के पति श्री संतू राम अपने 5 सदस्यीय परिवार के भरण पोषण के लिए नियमित रोजी-मजदूरी का कार्य करते हैं, लेकिन परिवार की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा कर पाना अक्सर चुनौतीपूर्ण होता था।

              अब इस योजना से मिलने वाली राशि से वे घरेलू खर्चों को आसानी से पूरा कर पा रही हैं, और साथ ही आकस्मिक खर्चों के लिए भी थोड़ी बचत करने में सफल हो रही हैं। ब्रज बाई कहती है “इस योजना ने हमें न सिर्फ आर्थिक सहायता दी, बल्कि हमें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने का अवसर भी दिया है। अब वे इस धन का उपयोग अपनी घरेलू आवश्यकताओं  राशन, दवाइयाँ और बच्चों की पढ़ाई में करती हैं। साथ ही पैसों का कुछ हिस्सा बचत के रूप में भी रखना शुरू कर दिया है, ताकि भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना किया जा सके। ब्रज बाई कहती है अब मुझे अपने परिवार के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं रहती। महतारी वंदन योजना के तहत मिल रही राशि हमें हर मुश्किल को आसान बनाने में मदद करती है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular