Sunday, May 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA BREAKING - इस स्कूल पर हुई कार्यवाही...स्कूल परिसर में अभिभावकों को...

KORBA BREAKING – इस स्कूल पर हुई कार्यवाही…स्कूल परिसर में अभिभावकों को पुस्तकें बेचते पकड़े गए…नोटिस जारी

कोरबा। निजी स्कूल प्रबंधन आपदा में भी अवसर की तलाश करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला कोरबा जिला में सामने आया है, जहां सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन परिसर के भीतर पालकों को पुस्तकें बेच रहा था. पालकों की शिकायत पर पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई की.पालकों की शिकायत पर पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने रंगे हाथों स्कूल प्रबंधन को परिसर में पुस्तक बेचते हुए पकड़ा. जांच टीम ने बेची जा रही पुस्तकों जब्त कर पंचनामा कार्रवाई की. शिक्षा विभाग की टीम की कार्रवाई से गुस्साए स्कूल प्रबंधन ने टीम के सदस्यों को लैब में बंधक बनाए जाने की धमकी दी.इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला जाकर शांत हुआ. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल के मान्यता रद्द करने नोटिस जारी किया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular