Saturday, December 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर... हादसे में युवक गंभीर...

कोरबा: बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर… हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

कोरबा: जिले के छिर्रा के पास मंगलवार को तेज रफ्तार CSEB की शिफ्ट बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के पहिये के नीचे फंस गई, वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना कटघोरा कोर्ट के पास हुई। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, CSEB की शिफ्ट बस में करीब 20 से 25 लोग सवार थे। ये ड्यूटी के लिए माचाडोली से कटघोरा आ रहे थे। वहीं घायल युवक सीताराम पटेल (30) ग्राम बिंझरा का रहने वाला है, जो बालको ड्यूटी पर जाने के लिए निकला हुआ था।

सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।

सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।

कटघोरा न्यायालय छिर्रा के पास बस ने सीताराम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी बाइक बस में फंस गई। राहगीरों की सूचना पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया गया।

युवक को जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया

यहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया गया। कटघोरा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए बस को जब्त कर लिया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular