Thursday, August 21, 2025

KORBA : वाहनों में हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने कैंप का आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): सड़कों पर बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) दौड़ रहे वाहनों के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी कोरबा ने बताया कि 30 जून से 02 जुलाई तक चोटिया में राजमन परिवहन सुविधा केन्द्र (मो.नं. 7879127874) डूमरकछार में शिवाली परिवहन सुविधा केंद्र (मो.नं. 9752324461) और उरगा चौक में मनोज सुविधा केन्द्र (मो.नं. 974665180 ) में नंबर प्लेट लगाने शिविर लगाया जा रहा है। इसी तरह 03 जुलाई से 05 जुलाई तक कोरबा में राजमन परिवहन सुविधा केन्द्र, पाली जनपद पंचायत में शिवाली परिवहन सुविधा केंद्र और टीपी नगर कोरबा में मनोज सुविधा केन्द्र में नंबर प्लेट लगाने शिविर लगाया जायेगा।



                          Hot this week

                          KORBA : सेजेस पसान में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

                          कोरबा (BCC NEWS 24): स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय...

                          रायपुर : प्रधानमंत्री आवास बनी खुशियों की सौगात

                          वनांचल एवं दुर्गम स्थान में रहने वाले श्री सुध्धू...

                          Related Articles

                          Popular Categories