Monday, September 15, 2025

कोरबा: धू-धूकर जलने लगा कैंपर वाहन… ड्राइवर जैसे ही पास के दुकान में गया, शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में लग गई भीषण आग

कोरबा: जिले के दीपका बस स्टैंड पर खड़ा कैंपर वाहन गुरुवार को धू-धूकर जलने लगा। प्राइवेट कंपनी का ये कैंपर वाहन शॉर्ट सर्किट के कारण आग की चपेट में आ गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, लेकिन जब तक दमकलकर्मी पहुंचते, तब तक वाहन का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बस स्टैंड के पास सड़क किनारे कैंपर गाड़ी खड़ी थी। भीषण गर्मी में वाहन से निकलकर ड्राइवर एक दुकान में चला गया। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई। घटना के चलते वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। शोर सुनकर ड्राइवर ने देखा, तो उसकी गाड़ी धू-धूकर जलती हुई दिखाई दी।

दीपका थाना क्षेत्र की घटना।

दीपका थाना क्षेत्र की घटना।

आग की लपटों से घिरी गाड़ी को देख ड्राइवर के होश उड़ गए। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इधर स्थानीय लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इसमें नाकाम रहे। बाद में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग से वाहन जलकर खाक हो गया। घटना के वक्त बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी, ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। यहां लाइन से गाड़ियां खड़ी रहती हैं। बहरहाल आग बुझ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से 26 अग्निवीरों ने की सौजन्य मुलाकात

                                    प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी आपकी सफलता...

                                    रायपुर : अम्बिकापुर में विजय ट्रेडिंग कम्पनी का परमिट निलंबित

                                    दुकान एवं गोदाम सीलयूरिया वितरण में अनियमितता का मामलारायपुर:...

                                    KORBA : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : श्रम विभाग का विशेष आयोजन

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव वर्ष...

                                    रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                                    योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, कुपोषण उन्मूलन और आंगनबाडियों के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories