Saturday, January 10, 2026

              कोरबा: राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत भू-अधिग्रहित प्रभावितों के मुआवजा वितरण के लिए गांवों मे होगा शिविर का आयोजन…

              • जिले के 12 गांवों में 14 जुलाई से 08 अगस्त तक लगेंगे शिविर

              कोरबा (BCC NEWS 24): राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए भू-अधिग्रहित प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने के लिए पुनः शिविर आयोजित की जाएगी। गांवों में विशेष शिविर लगाकर भू-अधिग्रहित प्रभावितों को मुआवजा वितरण किया जाएगा। शिविर के माध्यम से प्रभावितों केे मुआवजा वितरण में आ रही कठिनाईयों को दूर कर सभी प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

              कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सक्षम भू-अर्जन अधिकारी कोरबा द्वारा गांववार शिविर का रोस्टर जारी किया गया है। तहसील कोरबा एवं करतला के कुल 12 गांवों में 14 जुलाई से 08 अगस्त 2023 तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में भारत माला परियोजना अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए उरगा-पत्थलगांव खण्ड के तहत् तहसील कोरबा एवं करतला के प्रभावित नागरिकों के मुआवजा वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। शिविर के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिसके अंतर्गत ग्राम जिल्गा, ढोंगदरहा, गेरांव, चीतापाली, बरपाली, कटकोना, सकदुकला, चांपा एवं चचिया में आयोजित शिविर के लिए तहसीलदार भैंसमा सुश्री पूजा अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम करतला, कोटमेर व नोनबिर्रा में आयोजित शिविर के लिए तहसीलदार करतला श्री पंचराम सलामे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही इस दौरान शिविर में हल्का पटवारी, एनएचएआई के अधिकारी सहित मुआवजा वितरण से संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

              एसडीएम कोरबा ने मुआवजा वितरण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 14 एवं 15 जुलाई 2023 को ग्राम जिल्गा, 18 एवं 19 जुलाई 2023 को ग्राम ढोंगदरहा, 20 एवं 21 जुलाई 2023 को करतला, 22 एवं 24 जुलाई 2023 को ग्राम कोटमेर, 25 एवं 26 जुलाई 2023 को ग्राम गेरांव, 27 एवं 28 जुलाई 2023 को ग्राम नोनबिर्रा, 29 जुलाई 2023 को चीतापाली व 31 जुलाई 2023 को बरपाली में शिविर आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 01 एवं 02 अगस्त 2023 को ग्राम कटकोना, 03 एवं 04 अगस्त 2023 को ग्राम सकदुकला, 05 अगस्त 2023 को चांपा तथा 07 एवं 08 अगस्त 2023 को ग्राम चचिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 11 से 15 जनवरी तक

                              रायपुर: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं...

                              रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का किया शुभारंभ

                              युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वानरायपुर: राज्यपाल...

                              रायपुर : सुकमा में उल्लास की लहर

                              एनसीईआरटी की टीम ने परखा साक्षरता का स्तर, स्थानीय...

                              Related Articles

                              Popular Categories