Monday, September 15, 2025

KORBA : श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगारमेला) का आयोजन कल

  • श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय एवं आईसेक्ट (AISECT) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा कार्यक्रम
  • नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत होंगी शामिल

कोरबा (BCC NEWS 24): शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार मेला) का आयोजन 19 जून दिन बुधवार को किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेला में 120 छात्राओं ने पंजीयन कराया है, जिनमें से कई छात्राओं का चयन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय एवं आईसेक्ट (AISECT) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कोरबा की नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगी।

कार्यक्रम के संबंंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा संचालित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में उच्चशिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में बढ़ते हुए उपलब्धियों के साथ ही साथ पहली बार महाविद्यालय  के विभिन्न संकायों बीए,बीएससी, बीकॉम, पीजीडीसीए, एमएससी, एम काम, एमएसडब्ल्यू, बी एड अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेला, केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन दिनांक 19 जून दिन बुधवार को प्रात: 10:00 बजे से किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में
कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, बैंगलोर की 20 से अधिक कंपनियों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया है, जिसमें अब तक 120 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है। रोजगार मेला के माध्यम से कंपनियों द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार के सुअवसर प्रदान किया जायेगा।

श्री जैन ने आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को अपना आर्शीवचन  देंगी। उक्त केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में डाटा एंट्री ऑपरेटर, शैक्षणिक कार्य, हुमन रिसोर्स , प्रशासन,सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, लैब टेक्नीशियन ,मेडिकल फील्ड, बैंकिंग एंड
फाइनेंस, क्लर्क, टैली सहित अनेक पदों पर छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। जिससे श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूर्णकालिक रोजगार उपलब्ध हो सके और भविष्य में उन्हें रोजगार के लिए भटकना न पड़े।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories