Saturday, August 2, 2025

कोरबा: 20 फीट गहरी नहर में गिरी कार, चालक लापता, क्षतिग्रस्त वाहन बाहर निकाला गया; जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: जिले में एक कार 20 फीट गहरी नहर में गिर गई। बरमपुर मुख्य मार्ग पर 12 जून गुरुवार सुबह की घटना है। कार को नहर में गिरा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नहर में केवल कार ही दिखाई दी। कार सवार कोई भी नहीं दिखा।

मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कार में सवार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। चौकी प्रभारी विभव तिवारी के मुताबिक, कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है।

कार के सामने का हिस्सा डैमेज हुआ है।

कार के सामने का हिस्सा डैमेज हुआ है।

रेलिंग नहीं होने से हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर सड़क किनारे रेलिंग और रिफ्लेक्टर लाइट नहीं होने के कारण अक्सर घटनाएं होती रहती हैं। यह कोई पहला हादसा नहीं है। कुसमुंडा सर्वमंगला मुख्य मार्ग पर कोयला परिवहन वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है।

कार मालिक का पता लगा रही पुलिस

लोगों ने मांग की है कि इस रास्ते पर सांकेतिक बोर्ड और पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाए। फिलहाल पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाल लिया है, कार के कांच भी टूट गए है। वाहन मालिक के सामने आने के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : कौशल तिहार 2025 : आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं

                              ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभाराज्य...

                              रायपुर : पानी की जांचकर खोली आंखे, पीने के पानी की गुणवत्ता पर सजग हुए ग्रामीण

                              ग्रामीणों में जल सुरक्षा के प्रति जागरूकता की मिसाल...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 624.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 624.1...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img