Monday, October 6, 2025

कोरबा: सरकारी शराब दुकान में पानी मिलाए जाने का मामला, सेल्समैन ने की मिलावट, ग्राहक ने जब बोतल खरीदी तो सील टूटा हुआ पाया, जांच कर कार्रवाई करेगा आबकारी विभाग

कोरबा: जिले में एक सरकारी शराब दुकान में पानी मिलाए जाने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की सर्वमंगला कंपोजिट शराब दुकान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुकान का सेल्समैन महेंद्र सिंह देशी शराब में पानी मिलाने की बात स्वीकार करता दिख रहा है।

एक ग्राहक ने जब देशी शराब खरीदी तो उसने बोतल का सील टूटा हुआ पाया। ग्राहक ने इसका विरोध किया और मोबाइल से वीडियो बनाते हुए सेल्समैन से पूछताछ की। वीडियो में महेंद्र सिंह ने खुद की पहचान बताते हुए शराब में पानी मिलाने की बात स्वीकार की।

सेल्समैन महेंद्र सिंह देशी शराब में पानी मिलाने की बात कह रहा है।

सेल्समैन महेंद्र सिंह देशी शराब में पानी मिलाने की बात कह रहा है।

जिले के और भी दुकानों में मिलावट

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले के पाली, सर्वमंगला, निहारिका और बांकी मोंगरा की शराब दुकानों में मिलावट के मामले सामने आ चुके हैं। आबकारी विभाग ने इन मामलों में कार्रवाई भी की है।

जिले की शराब दुकानों में कर्मचारियों की भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी करती है। इस व्यवस्था पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन एजेंसी के अधिकारी इन शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

जांच कर कार्रवाई करेगा विभाग

आबकारी विभाग की बीट प्रभारी विजिता रानू भगत ने कहा है कि वे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगी। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

                                    योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देशराज्यपाल श्री रमेन...

                                    रायपुर : पहाड़ी कोरवा जनजातीय परिवारों को मिल रहा सपनों घर

                                    रामकुमार का वर्षों पुराना सपना हुआ साकारअपने नए घर...

                                    रायपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजपुरीकला पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका

                                    कड़ी मेहनत, मन लगाकर पढ़ने बच्चों को किया प्रेरितविद्यालय...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories