Thursday, August 21, 2025

कोरबा: सरकारी शराब दुकान में पानी मिलाए जाने का मामला, सेल्समैन ने की मिलावट, ग्राहक ने जब बोतल खरीदी तो सील टूटा हुआ पाया, जांच कर कार्रवाई करेगा आबकारी विभाग

कोरबा: जिले में एक सरकारी शराब दुकान में पानी मिलाए जाने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की सर्वमंगला कंपोजिट शराब दुकान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुकान का सेल्समैन महेंद्र सिंह देशी शराब में पानी मिलाने की बात स्वीकार करता दिख रहा है।

एक ग्राहक ने जब देशी शराब खरीदी तो उसने बोतल का सील टूटा हुआ पाया। ग्राहक ने इसका विरोध किया और मोबाइल से वीडियो बनाते हुए सेल्समैन से पूछताछ की। वीडियो में महेंद्र सिंह ने खुद की पहचान बताते हुए शराब में पानी मिलाने की बात स्वीकार की।

सेल्समैन महेंद्र सिंह देशी शराब में पानी मिलाने की बात कह रहा है।

सेल्समैन महेंद्र सिंह देशी शराब में पानी मिलाने की बात कह रहा है।

जिले के और भी दुकानों में मिलावट

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले के पाली, सर्वमंगला, निहारिका और बांकी मोंगरा की शराब दुकानों में मिलावट के मामले सामने आ चुके हैं। आबकारी विभाग ने इन मामलों में कार्रवाई भी की है।

जिले की शराब दुकानों में कर्मचारियों की भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी करती है। इस व्यवस्था पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन एजेंसी के अधिकारी इन शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

जांच कर कार्रवाई करेगा विभाग

आबकारी विभाग की बीट प्रभारी विजिता रानू भगत ने कहा है कि वे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगी। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।



                          Hot this week

                          KORBA : कलेक्टर ने किया वन अधिकार पट्टा निरस्त

                          कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री...

                          रायपुर : काउंसिलिंग का दूसरा दिन : अब तक 556 टी. संवर्ग प्राचार्यों की पदस्थापना

                          रायपुर: राजधानी रायपुर में टी. संवर्ग प्राचार्यों की चल...

                          KORBA : सेजेस पसान में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

                          कोरबा (BCC NEWS 24): स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories