Tuesday, March 11, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सीईओ दिनेश कुमार नाग ने जिला पंचायत कोरबा के नवनिर्वाचित...

KORBA : सीईओ दिनेश कुमार नाग ने जिला पंचायत कोरबा के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ

  • नवनिर्वाचित सदस्यों ने विकास के लिए टीम भावना से कार्य करने का लिया संकल्प

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला पंचायत कोरबा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का प्रथम विशेष सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री दिनेश कुमार नाग ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके पदीय दायित्व की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह ने कहा, हम सभी नवनिर्वाचित सदस्य जिले के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे। टीम भावना से कार्य करते हुए हम ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति को प्राथमिकता देंगे। नवनिर्वाचित सदस्यों ने विशेष सम्मिलन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की उन्नति के लिए जिले के विकास कार्यों को नई दिशा देने का संकल्प लिया।

सीईओ श्री नाग ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार जिला पंचायत में चुने गए अधिकांश सदस्य युवा हैं, जिनकी ऊर्जा और नए विचार जिले के विकास में सकारात्मक योगदान देंगे। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती अनंत सुष्मिता कमलेश, श्रीमती सावित्री अजय कंवर, श्री रज्जाक अली, श्रीमती सुषमा रवि रजक, श्री विनोद कुमार यादव (अधिवक्ता), श्रीमती माया रूपेश कंवर, श्री कौशल नेटी, श्रीमती शांति मरावी, श्री विद्वान सिंह मरकाम, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular