Tuesday, September 16, 2025

KORBA: जिला अस्पताल में बवाल, जनपद सदस्य के पति और एंबुलेंस चालक के बीच मारपीट, दोनों पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई

कोरबा: जिला अस्पताल में सोमवार रात एक विवाद सामने आया है। जनपद सदस्य के पति अरविंद भगत और मुक्तांजलि वाहन के चालक राजेश्वर दास के बीच मारपीट हुई है।

जानकारी के मुताबिक, नक्तिखार मुख्य मार्ग पर एक हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए थे। इनमें से दादर निवासी कला बाई को गंभीर चोटें आई थीं। वहीं अरविंद भगत पहुंचे और उन्हें अपनी कार से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे।

मुक्तांजलि वाहन के चालक राजेश्वर दास का आरोप है कि भगत ने आपातकालीन द्वार पर जोर-जोर से हॉर्न बजाया। जब डॉक्टर ने उन्हें ऐसा न करने को कहा, तो भगत ने डॉक्टरों के साथ बदतमीजी की। राजेश्वर ने जब उन्हें रोका तो भगत ने उनके साथ मारपीट कर दी।

घायल कला बाई

घायल कला बाई

ड्यूटी पर तैनात गार्ड पर बदतमीजी का आरोप

दूसरी तरफ, अरविंद भगत का कहना है कि मुक्तांजलि वाहन के चालक और ड्यूटी पर तैनात गार्ड राजेश उरांव ने उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट भी की।

दोनों पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई

दोनों पक्षों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। राजेश्वर दास ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है, जबकि भगत ने एसपी से शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का करेंगे उद्घाटन

                                    उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जनहितैषी कार्यक्रमों...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1018.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1018.0...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories