Thursday, July 3, 2025

KORBA: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को दी विकास कार्यों की सौगात…

  • कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो करोड़ रूपए से अधिक के पांच कार्यों का लोकार्पण और 705 करोड 57 लाख रूपए से अधिक के कार्यों का किया शिलान्यास

कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को जिले वासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 02 करोड़ 21 हजार के पांच कार्यों का लोकार्पण और 705 करोड़ 57 लाख 82 हजार रूपए के 26 कार्याे का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस तरह कुल 707 करोड़ 57 लाख 82 हजार रूपए के कुल 31 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिन विकास कार्यों का कार्यों का लोकार्पण किया गया है उसमें कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में हरदी बाजार में उप पंजीयक कार्यालय भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण, सीएचसी कटघोरा में 10 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण, हरदी बाजार तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण, कटघोरा विकासखंड में वार्ड क्रमांक 10 में महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 5 में समलाई मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है। लोकार्पण एवं शिलान्यास के  दौरान कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

नवीनीकरण कार्य अंतर्गत दीपका रंजना से बिंझरी तक, दर्री से मोहरियामुड़ा, कसईपाली रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना, सिरली एनीकट का निर्माण कार्य (सिरकी) झांझ एनीकट का निर्माण कार्य (झांझ), झोंकानाला जलाशय योजना के स्लूस जीर्णाेद्धार इत्यादि कार्य, जिला कोरबा के कटघोरा में न्यायिक अधिकारियों के लिए 3 डी टाइप एवं 2 ई टाइप शासकीय आवास गृह का निर्माण, झांझ-गाड़ा घाट मार्ग में पितनी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य, अजजा प्राथमिक स्तर कन्या आश्रम हरदी बाजार का भवन निर्माण कार्य (हरदी बाजार) विकासखंड कटघोरा अंतर्गत शासकीय विद्यालय छुरी का उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी तरह कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें दर्री बस्ती में हमर क्लिनिक, सुमेधा में हमर क्लिनिक, अरदा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालक कटघोरा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय ढेलवाडीह, स्वामी आत्मानंद विद्यालय छिंदपुर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय डोंगरी, स्वामी आत्मानंद विद्यालय रंजना, स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपका, स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालक हरदी बाजार, स्वामी आत्मानंद विद्यालय उतरदा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय नोनबिर्रा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय नूनेरा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुसमुण्डा में कार्य का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह जल जीवन मिशन अंतर्गत खोडरी एकल नल जल प्रदाय योजना, खमरिया एकल नल जल प्रदाय योजना, डोंगरी एकल नल नल जल प्रदाय योजना, सिरली एनीकट निर्माण कार्य, रिसदी एकल नल जल प्रदाय योजना और एतमानगर समूह नल जल प्रदाय योजना (कुल सम्मिलित ग्राम 245) के अंतर्गत विकास कार्यों का शिलान्यास किया।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पंथी नृत्य दल ने की सौजन्य मुलाकात

                              रायपुर (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से...

                              रायपुर: स्कूल चले हम अभियान को मिली नई उड़ान

                              मोहला में उल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img