Thursday, September 18, 2025

कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जनवरी को रहेंगे कोरबा जिला प्रवास पर… विधानसभा क्षेत्र कटघोरा के नोनबिर्रा और रंजना में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जनता से करेंगे सीधे संवाद

कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 17 जनवरी को जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा और रंजना में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 17 जनवरी सुबह 11ः00 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12ः00 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2:00 बजे ग्राम रंजना में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2:50 बजे रंजना में ही जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में संवाद करेंगे। कटघोरा विश्रामगृह पहुंचेंगे और वहां संध्या 5:30 बजे से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात शाम 7:00 बजे तक विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेंगे। इसके पश्चात शाम 7:00 बजे कटघोरा से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल जनता से सीधे संवाद कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के साथ उनकी समस्याओं और सुझावों का भी निराकरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल 13 जनवरी को विधानसभा पाली तानाखार के ग्राम पिपरिया और लाफा में आमजनता से भेंट-मुलाकात किए थे। इसी कड़ी में 17 जनवरी को कटघोरा विधानसभा के रंजना और नोनबिर्रा में भेंट-मुलाकात करेंगे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories