
- पगड़ी रस्म में उमड़ा जनसैलाब… मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कोरबा (BCC NEWS 24): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्रद्धेय स्व. बनवारी लाल अग्रवाल के निधन पश्चात आयोजित बारहवीं एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्व. श्री अग्रवाल के महान व्यक्तित्व, संगठनात्मक क्षमता एवं जनसेवा के समर्पित जीवन को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। स्व. अग्रवाल का निधन 15 अक्टूबर 2025 को हुआ था। वे वर्षों तक जनसेवा, संगठन और समाज के विकास के प्रति समर्पित रहे तथा भाजपा संगठन के मुख्य मार्गदर्शक के रूप में उन्हें विशेष सम्मान हासिल था।
पगड़ी रस्म में पहुंचे विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री धरमलाल कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हर्षिता पांडेय, प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, जिला संगठन प्रभारी श्री गोपाल साहू, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह तथा महामंत्री युवा मोर्चा श्री नरेंद्र देवांगन सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलेभर से आये भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण व नागरिकों की भारी उपस्थिति ने स्व. बनवारी लाल अग्रवाल के प्रति अपार सम्मान व स्नेह का संदेश दिया। पगड़ी रस्म के दौरान वातावरण भावुक हो उठा और सभी ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। स्व. अग्रवाल का जीवन समर्पण, सादगी, संगठन और सेवा का अद्भुत उदाहरण रहा। क्षेत्र में उनके योगदान को लंबे समय तक श्रद्धा एवं सम्मान के साथ याद किया जाता रहेगा।

(Bureau Chief, Korba)




