Thursday, October 9, 2025

KORBA : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कटघोरा में आत्मीय स्वागत

  • मेला ग्राउंड हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया अभिनंदन

कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आज कोरबा जिले के कटघोरा आगमन पर मेला ग्राउंड स्थित हेलीपेड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय के हेलीपेड पहुंचने पर कटघोरा विधानसभा के विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला, कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत, कटघोरा वनमंडल अधिकारी श्री कुमार निशांत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आत्मीय मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की और उपस्थित जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया।कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं व्यवस्थापन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुव्यवस्थित इंतज़ाम किए गए थे। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य/अवसर परीक्षा नवम्बर 2025 की समय-सारिणी घोषित

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories