कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा अंतर्गत ग्राम अंडी में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रविवार 14 अप्रैल को आगमन हो रहा है, यहां आमसभा को संबोधित कर जनता से भाजपा के लिए वोट कर प्रत्याशी सरोज पांडेय को भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगे.
कार्यक्रम को लेकर आमसभा स्थल का निरीक्षण करने छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल के साथ विकास महतो पहुंचे. व्यस्थापको को सभा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, संजय अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर, सहित पदाधिकारी शामिल रहे.
(Bureau Chief, Korba)