कोरबा: बुधवारी क्षेत्र में बच्चे की चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को क्षेत्र के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। बाद में युवक को पुलिस ने सौंप दिया। बच्चा अपने भाई के साथ खेल रहा था, तभी युवक उसे उठा कर भागने की कोशिश कर रहा, पर स्वजनों की नजर पड़ गई।
मामला सीएसईबी चौकी पुलिस क्षेत्र का है। यहां तीन साल का समद अंसारी बुधवारी स्थित गणेश पंडाल के पास मैदान में अपने बड़े भाई पांच साल के साथ खेल रहा था। इसी दौरान अचानक युवक घूमते हुए आया और तीन साल के मासूम को गोदी में उठाकर लेकर जाने लगा। तभी उसका बड़ा भाई दौड़ते हुए घर गया और स्वजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही स्वजन घर से बाहर आए और हल्ला मचाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके साथ बच्चे की तलाश शुरू हो गई।
तभी बुधवारी मुख्य मार्ग बाजार के पास बच्चे को लेकर जा रहे युवक पर स्वजनों की नजर पड़ी, तब उन्होंने दूर से ही चिल्लाना शुरू कर दिया। डरकर युवक ने बच्चे को वहीं छोड़ दिया और भागने लगा पर राहगीरों की मदद से पकड़ा गया। इसके साथ ही पहले तो राहगीरों ने उस युवक की जमकर धुनाई की। उसके बाद उसे सीएसईबी चौकी पुलिस के हवाले किया।युवक कौन है, कहां का रहने वाला है इस बात का पता नहीं चल सका है। सीएसईबी चौकी पुलिस की माने तो नशे में धुत एक 26 साल का युवक मौके पर पहुंचा और उसे अपना बच्चा कहकर गोद में उठाकर भागने लगा।
(Bureau Chief, Korba)