कोरबा (BCC NEWS 24): पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 12 मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्तांकों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्तांको में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर 15 मार्च 2023 तक अपनी आपत्ति कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं। दावा-आपत्ति का निराकरण 16 मार्च को किया जाना प्रस्तावित है।
